मुठभेड़ः पुलिस की गोली से घरों में घुसकर चोरी करने का आरोपी घायल, पहले हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था
कौन है मुठभेड़ में घायल आरोपी, पुलिस की उससे कहां हुई मुठभेड़, कहां का रहने वाला है बदमाश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-3 की पुलिस और घरों में घुसकर चोरी करने के आरोपी बदमाश में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना फेस-3 की पुलिस और बदमाश के बीच पर्थला पुश्ता रोड के पास मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में योगेश निवासी महिपाजागीर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार योगेश लोगों के घरों में घुसकर चोरी किया करता था। इसके साथ इसी साल 3 अप्रैल को भी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में इसके साथी मुठभेड में बदमाश के अन्य साथी आबिद निवासी पुराना हैबतपुर तथा मुनेश गिरफ्तार हो गए थे लेकिन योगेश मौके से भाग गया था।
योगेश के खिलाफ चोरी समेत 16 मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि योगेश एनसीआर क्षेत्र में घरों में घुसकर चोरी किया करता था। उसके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों 16 मुकदमें दर्ज हैं। इनके अलावा उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। वह पुलिस को मुठभेड़ समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित था।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि घायल योगेश के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस, कारतूस का खोशा बरामद हुआ है।