खेलकूदः सीनियर वर्ग में महिलाओं व पुरुषों की टीम चयन के लिए सोमवार को होगा ट्रायल
विभिन्न खेलों के लिए जिला व मंडलीय स्तर महिलाओं व पुरुषों की टीम के लिए 21 नवंबर को पहुंचना होगा निर्धारित स्थान पर
नोएडा। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग महिला/पुरूष प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर को जनपद में ट्रायल होगा। यह जानकारी गौतमनगर जिले की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने दी। उन्होंने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग महिला एवं पुरूष प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली मेरठ मंडल की टीम के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर की टीम का चयन करने के उद्देश्य से जिला एवं मंडल स्तरीय ट्रायल किए जा रहे हैं।
हाकी टीम का दोपहर तीन बजे से
उन्होंने बताया कि जनपद की टीम का चयन करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर को 3 बजे से होकी खेल में सीनियर पुरूष चयन के लिए अस्तर पब्लिक स्कूल नालेज पार्क 5 नोएडा एक्सटेंशन, वालीबाल खेल में सीनियर पुरूष चयन के लिए 21 नवम्बर को शाम 3 बजे मलकपुर स्पोटर्स स्टेडियम गौतमबुद्धनगर तथा टेविल-टेनिस सीनियर पुरूष/महिला चयन के लिए 21 नवम्बर को शाम 3 बजे गेट नं0 4 टी0टी0 हाल नोएडा स्टेडियम नोएडा में ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स 22 नवम्बर को शाम 3 बजे कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम मेरठ में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता 25 से 30 नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी, बालीबाल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 26 से 29 नवम्बर तक क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या एवं टेविल-टेनिस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 28 से 30 नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय अलीगढ़ में आयोजित की जाएगी।
ये सर्टिफिकेट लाना जरूरी
उन्होंने बताया कि उपरोक्त ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा, बिना जन्मतिथि प्रमाण पत्र के प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कराया जाएगा।