कोरोना संकट में अब गरीबों को मिलेगा मुफ्त में अनाज
सरकार के मुताबिक़ फिलहाल जून तक मुफ्त राशन दिया जाएगा ,स्थिति ऐसी ही रही तो इसका विस्तार भी किया जा सकता है।
यूपी : कोरोना महामारी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। आर्थिक व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। गरीबों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने करोड़ों गरीबों के लिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू करने का फैसला शुक्रवार को लिया। इस योजना के तहत मई और जून में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जाएगा।
हर महीने मिलेगा 5 किलो अनाज
कोरोना की दूसरी लहर के कारण गरीब वर्ग के लिए नए सिरे से बढ़ी परेशानी को मद्देनजर रखते हुए मई और जून में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का फैसला सरकार ने लिया है । इस योजना में 26,000 करोड रुपए सरकार खर्च करेगी। अब उसी तर्ज पर सरकार फिर से प्रति व्यक्ति पर हर महीने 5 किलो अनाज मुहैया कराएगी ।
महानगरों से मजदूरों का हो रहा पलायन
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में पूर्ण तो कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। इस लहर में सरकार ने कई सख्त फैसले लिए। ऐसे में एक बार फिर से महानगरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। इसके अलावा गरीब वर्ग को रोजी -रोटी मिलना मुश्किल हो गया है। इस संकट की घड़ी को देखते हुए सरकार ने फिलहाल मई और जून तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। अगर परिस्थितियां ऐसी रहीं तो इसका विस्तार किया जा सकता है।बता दें कि बीते साल देशभर में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कल्याण योजना के तहत करीब 8 महीने तक 80 करोड़ लोगों को अनाज मुहैया कराया था ।जिसमें डेढ़ लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे।