हादसाः सरफाबाद में आग से 35 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख, घरेलू सामान भी नष्ट
आग पर काबू पाने के लिए लगी रहीं एक दर्जन दमकल की गाड़ियां, कैसे लगी आग इसकी रही जांच
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना 113 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत सरफाबाद में झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई। आग से 35 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। उनमें रखे सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
पहले टेंट के गोदाम में लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पहले टेंट के गोदाम में आग लगी। फिर यह आग धीरे-धीरे झुग्गी-झोपड़ियों की ओर बढ़ गई और देखते ही देखते 35 झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। ये झुग्गी-झोपड़ियां और उनमें रखा लोगों के गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां लगी रहीं आग बुझाने में
आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड स्टेशन को दे दी। विभिन्न स्थानों से फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियों के साथ फायर कर्मचारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्हें आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।
महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल
आग लगने से जिन महिलाओं की झुग्गी-झोपड़ी जलकर राख हो गईं हैं उन महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। क्यों कि यही उनकी जीवन भर की कमाई थी। जो देखते ही देखते जलकर राख हो गई। अब उनका कोई आसरा नहीं बचा है। इन झुग्गी-झोपड़ियों में अलग-अलग राज्यों के गरीब लोग रह रहे थे। वे रोजी-रोजी की तलाश में यहां आए थे।
कैसे लगी आग
टेंट के गोदाम फिर झुग्गी-झोपड़ियों में आग कैसे लगी उसके लगने का क्या कारण रहा, इस बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर बड़ी अधिकारी पहुंचे हुए हैं पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।