स्वेटर वितरणः रोटरी क्लब ने बच्चों को ठंड , बचाने के लिए स्वेटर बांटे
विद्यालय के प्रबंधन ने रोटरी क्लब को बताई जरूरत, क्लब ने गंभीरता से लेकर बांटे स्वेटर
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने रामकौर बालिका विद्यालय दुजाना में पढ़ रहे विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर बांटे। स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।
रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी रो. विनोद कसाना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुजाना में प्रबंधक समिति द्वारा संचालित चैरिटेबल विद्यालय के मैनेजर हितेंद्र नागर ने ठंड के मद्देनज़र विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को स्वेटर की आवश्यकता बताई। इसे संज्ञान में लेते हुए रोटरी क्लब ने 150 बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध करा दी और आज विद्यालय में स्वेटर वितरित समारोह आयोजित कर बच्चों को स्वेटर बांट दिए गए।
इस अवसर पर आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में रो0 विजय शर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 केके शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 सौरभ बंसल और विद्यालय प्रबंध समिति के लोग उपस्थित रहे।