दुर्व्यवहारः छापे के दौरान ईडी की टीम से बदसलूकी का आरोप
ईडी के उपनिदेशक ने पुलिस थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नोएडा। पिछले दिनों एक व्यक्ति के यहां छापा मारने पहुँची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम से बदसलूकी की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। यह शिकायत ईडी के उपनिदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) मनीष नौडियाल ने की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 के सी- ब्लॉक के निवासी हरमनदीप कंधारी के घर छपेमारी के लिए ईडी की टीम गई थी। आरोप है कि छापेमारी के दौरान हरमनदीप और उसके परिवार के सदस्यों ने ईडी की टीम के साथ बदसलूकी की थी। यही नहीं ईडी की टीम ने परिवार के लोगों पर सुबूत को नष्ट करने और इधर-उधर करने के भी आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ईडी के उपनिदेशक की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हरमन दीप सिंह कंधारी और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। अभी यह सिलसिला जारी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी होगी।