×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सशस्त्र लुटेरेः तीन हथियारबंद शातिर लुटेरे आए पुलिस के कब्जे में

फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल से दे रहे थे वारदात को अंजाम, कौन हैं ये शातिर लुटेरे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों हथियारबंद थे। इनके पास से चोरी किए हुए और लूटे गए कई सामान बरामद हुए हैं।

कौन हैं शातिर लुटेरे

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस ने तीन कथित शातिर लुटेरे एवं चोरों पंकज निवासी ग्राम रामपुर, थाना हापुड़, जिला हापुड़ वर्तमान पता छिजारसी इंडियन ओवरसीज बैंक के पास, सेक्टर-63, नोएडा, अवनीश निवासी ग्राम कदीहद कुचौना, थाना निहोडिया, जिला जौनपुर, वर्तमान पता गली नंबर-6, छिजारसी, विपिन का मकान और गगन निवासी ग्राम शंकरपुर छावनी, थाना मोहम्दी, जिला लखीमपुर खीरी वर्तमान पता छिजारसी, गली नंबर-6, अशोक का मकान सेक्टर-63, नोएडा को थाना क्षेत्र के टीपी नगर चौराहा, शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए और लूट के 6 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के, तीनों से चाकू और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

कैसे करते थे वारदात

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं। वे चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते हुए लोगों से मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लेते थे। यही नहीं, वे मौका पाकर घरों में चोरी भी करते थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close