सशस्त्र लुटेरेः तीन हथियारबंद शातिर लुटेरे आए पुलिस के कब्जे में
फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल से दे रहे थे वारदात को अंजाम, कौन हैं ये शातिर लुटेरे
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों हथियारबंद थे। इनके पास से चोरी किए हुए और लूटे गए कई सामान बरामद हुए हैं।
कौन हैं शातिर लुटेरे
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस ने तीन कथित शातिर लुटेरे एवं चोरों पंकज निवासी ग्राम रामपुर, थाना हापुड़, जिला हापुड़ वर्तमान पता छिजारसी इंडियन ओवरसीज बैंक के पास, सेक्टर-63, नोएडा, अवनीश निवासी ग्राम कदीहद कुचौना, थाना निहोडिया, जिला जौनपुर, वर्तमान पता गली नंबर-6, छिजारसी, विपिन का मकान और गगन निवासी ग्राम शंकरपुर छावनी, थाना मोहम्दी, जिला लखीमपुर खीरी वर्तमान पता छिजारसी, गली नंबर-6, अशोक का मकान सेक्टर-63, नोएडा को थाना क्षेत्र के टीपी नगर चौराहा, शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए और लूट के 6 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के, तीनों से चाकू और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
कैसे करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं। वे चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते हुए लोगों से मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लेते थे। यही नहीं, वे मौका पाकर घरों में चोरी भी करते थे।