×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सम्मानः एसिड अटैक पीड़िता अंशु राजपूत को दिया प्रशंसा पत्र

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए राज्य सरकार से बात करने का भाकियू (भानु) ने भरोसा दिलाया

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने एसिड अटैक पीड़िता बिजनौर निवासी अंशु राजपूत को बेहतर कार्य करने पर प्रशंसा पत्र दिया है। इसी के साथ ही अंशु राजपूत की बेहतर जिंदगी की कामना की। अंशु ने उन पर हमला करने वाले से सुरक्षा की मांग की। क्योंकि आरोपी को जमानत मिल गई है। इससे उन्हें खतरा बढ़ गया है।

भाकियू भानु ने दिया आश्वासन

अंशु राजपूत की सुरक्षा की मांग पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे पर राज्य सरकार से बात करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आपको सुरक्षा के लिए हम राज्य सरकार से बात करेंगे। अंशु राजपूत पर 2014 में बिजनौर में सोते समय एसिड अटैक हुआ था।

कैफे हाउस चला रहीं

अंशु राजपूत नोएडा स्टेडियम में सरोज हैंग आउट के नाम से कैफे चला रही हैं। उनसे मिलने काफी संख्या में लोग यहां आते हैं। जो लोग उन्हें कल परेशान करते थे और बुरा भला कहते थे आज उनकी कामयाबी पर लोगों को मिसाल देते हैं। अंशु राजपूत पर जब एसिड अटैक हुआ था तब लोगों ने कहा था कि अब इस लड़की का क्या होगा इसको तो जहर का इंजेक्शन लगवा देना चाहिए लेकिन अंशु ने हार नहीं मानी। वह मेहनत करती रहीं और आज नोएडा में नाम कर रही हैं।

एसिड अटैक पीड़िता करती हैं काम

नोएडा स्टेडियम में सरोज हेग आउट नाम से कैफे चलाती रही अनु राजपूत के कैफे में काम करने वाली सभी लड़कियां एसिड अटैक के हमले को झेल चुकी हैं। उनकी बेहतरी के लिए छांव फाउंडेशन काम कर रही है।

अनु का इलाज जारी

एसिड अटैक पीड़िता अंशु राजपूत का अभी भी इलाज जारी है। वे लगातार दवा ले रही हैं। अभी उनकी आंख की इलाज चेन्नई से चल रहा है।

मौके पर नहीं थी अंशु

प्रशंसा पत्र देने के मौके पर अंशु नहीं थी लेकिन उनके सहयोगी को उनका प्रशंसा पत्र सौंपा गया। भानु प्रताप ने कहा कि ऐसी समाज की लड़कियों को हमेशा सम्मानित करना चाहिए जो काफी समस्या झेलने के बाद भी आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनका संगठन हमेशा अंशु राजपूत और उनके साथियों के साथ खड़ा रहेगा।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता केपी सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें जानकारी मिली जिसके बाद हमने अंशु राजपूत को सम्मानित करने का मन बना लिया। ठाकुर भानु प्रताप नोएडा के स्टेडियम पर पहुंचे जहां पर अंशु राजपूत तो नहीं मिली लेकिन उनके साथी को उनके नाम का प्रशंसा पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close