दिनदहाड़ेः बंद फैक्टरी से माल चुराकर ले जाते दो गिरफ्तार, तीसरा हो गया फरार
कौन हैं पकड़े गए आरोपी, भागा आरोपी कौन है, कहां से की थी चोरी, कहां से पकड़े गए
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने फैक्टरी से माल चोरी कर उसे दिनदहाड़े ठिकाने लगाने ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्चार कर लिया। उनका तीसरा साथी मौके से भाग गया। लेकिन भागने की हड़बड़ी में उसका मोबाइल फोन गिर गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। फरार हो गए आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है। उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
कौन हैं पकड़े गए लोग
पुलिस ने बताया कि चोरी के लोहे का सामान साइकिल रिक्शा में भरकर ले जाते हुए आज रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनका एक तीसरा साथी मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजबीर (उम्र 30) दूसरे पप्पू (उम्र 28 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम धनोली थाना बिलसी जिला बदायूं को गिरफ्तार किया है। वे यहां समसुद्दीन का मकान नूर कालोनी हल्दोनी थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर को खैरपुर गोल चक्कर के पास देशी शराब के ठेके के पास से चोरी का माल ले जाते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वे यहां भी दोनों एक साथ ही रहते थे। वे साइकिल रिक्शा में करीब पांच कुंटल चोरी किया हुआ लोहे का सामान बेचने को ले जा रहे थे।
कहां की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि पकड़े आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी समसुद्दीन के साथ मिलकर बंद पड़ी बंद पड़ी फैक्ट्री और गोदाम से लोहे के सामान, सरिया आदि चुराकर साइकिल रिक्शा में लादकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
कौन है फरार आरोपी
पुलिस ने बताया कि फरार हो गए आरोपी की पहचान समसुद्दीन के रूप में की गई है वह भी इन दोनों पकड़े गए आरोपियों के गांव व जिले का निवासी है और उन्हीं के साथ यहां भी रह रहा था। समसुद्दीन का मोबाइल फोन भागने की हड़बड़ी में गिर गया जिसे आरोपी पप्पू ने उठा लिया था। पुलिस ने मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से वह साइकिल रिक्शा जिसमें लोहे का सरिये, लोहे का जैक, लोहे की पाइप, लोहे की पत्तियां, पुरानी लोहे की कील सहित लोहे का अन्य सामान और समसुद्दीन का मोबाइल फोन, चाकू आदि बरामद किया है।