राजनीतिः शहरी निकाय का चुनाव मजबूती से लड़ेगी सुभासपा
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का नोएडा व गाजियाबाद का दौरा
नोएडा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को यहां पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव के मुद्दे पर मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में हमने तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। लेकिन मैनपुरी में हमारे प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया है। विधानसभा के उपचुनाव में दोनों सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदियों को अच्छी टक्कर दे रहे हैं।
शहरी निकाय चुनाव के लिए पार्टी तैयार
ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय शहरी निकाय चुनाव के लिए उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हम दोनों सीटों के लिए हो रहे विधानसभा उपचुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। हमने रामपुर और खतौली में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
शिवपाल पर कसा तंज
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव पर तंज कसा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा शिवपाल यादव अपनी गाड़ी पर अपनी पार्टी का झंडा लगाकर चलते हैं और कहते हैं कि परिवार एक है। वे डिंपल यादव को चुनाव लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में आने वाला समय तय करेगा कि उनकी पार्टी किसके साथ गठबंधन करेंगी। उन्होंने कहा कि आज तक कोई सरकार बिना गठबंधन के नहीं बनी है।
स्कालरशिप पर बोले राजभर
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मदरसों के छात्रों की स्कॉलरशिप बंद होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो मदरसे रजिस्टर्ड नहीं है उस जगह पर स्कॉलरशिप रोकने का काम किया गया है। जो रजिस्टर्ड है उनको स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और बेरोजगारी, महंगाई पर बात होनी चाहिए लेकिन इस पर कोई भी पार्टी बात करने को तैयार नहीं है।
भाजपा पर भी साधा निशाना
ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अकेले भाजपा में भी दम नहीं है जो लोकसभा चुनाव जीत ले। यहां तक कि राज्य सरकारों की हालत भी खराब है। वह भी गठबंधन से सरकार बना रही हैं।
अभी से चुनाव की तैयारी
उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अभी से ही वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। हमने सावधान रथयात्रा निकाली है जिसका समापन पटना में हुआ है। पटना में भी हड़कंप मच गया है। हमारी रथयात्रा में कभी 40 हजार कभी 25 हजार और कभी 35 हजार लोग जुट रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई है। हिंदू-मुस्लिम में लड़ाई कराने की कोशिश हो रही है। इससे नेता वोट पा रहे हैं यह सरासर गलत है।
गाजियाबाद की ओर हुए रवाना
राजभर नोएडा से गाजियाबाद के लिए रवाना होते समय कहा कि अभी गाजियाबाद में तैयारी कर रहे हैं। फिर एमसीडी दिल्ली की तरफ हमारा रुझान होगा।