बैठकः पसमांदा समाज ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा-वे समाज की फिक्र कर रहे हैं
नोएडा सेक्टर 8 में हुई बैठक, कहा समाज के लोग हों शिक्षित, आने वाला समय पसमांदा समाज का होगा
नोएडा। पसमांदा मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमारी परेशानियों पर गौर कर रहे हैं और समाज के लोगों की फिक्र कर रहे हैं। समाज के लोगों का आह्वान किया गया कि वे आगे आएं शिक्षित हों। आने वाला समय पसमांदा समाज का होगा।
सेक्टर आठ में हुई पसमंदा समाज की बैठक
यहां नोएडा के सेक्टर 8 में ऑल इंडिया पसमंदा समुदाय की हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ से आए समाज के ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर एडवोकेट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक में कहा गया कि पसमंदा समाज के लोग पिछड़े वर्ग में आते हैं। मुस्लिम समाज के कई अन्य लोग भी पिछड़े वर्ग में ही आते हैं। ऐसे लोगों का अभी तक विकास नहीं हुआ है। ऐसे लोगों के विकास के लिए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज काम कर रहा है।
सिस्टम में हिस्सेदारी चाहिए
शमीम अनवर ने कहा कि हमारा समुदाय काफी पिछड़ा है। इस समाज को भी देश के सिस्टम में हिस्सेदारी चाहिए। इसके लिए हम अनवरत प्रयास कर रहे हैं। हिस्सेदारी के लिए हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन हमारे ही अपने लोग हमें अपनाने को तैयार नहीं हैं। हम अपने हक को अब लेने की तैयारी में हैं।
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
शमीम अनवर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि आने वाला समय पसमांदा समुदाय का होगा जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जिक्र कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमें काफी पिछड़ा बताया है। प्रधानमंत्री हमारी गौर और फिक्र कर रहे हैं।
पसमंदा समाज शिक्षित हो
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सरवर अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमारा हौसला अफजाई कर रहे हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पसमांदा मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आएं और शिक्षित हों।
संगठन किया विस्तार
बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया। गौतमबुद्ध नगर के हाजी सलीम अल्वी को संगठन का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर अल्वी ने कहा कि जिले में संगठन का विस्तार किया जाएगा। आने वाले समय में गौतमबुद्ध नगर में एक बड़ी जनसभा होगी। इस सभा में लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले से संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और समाज के लोग भाग लेंगे।