प्रेसवार्ताः व्यवस्थाओं की खामियों को दूर पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगी
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की मीडिया कर्मियों से बातचीत, अपराधों पर लगाया जाएगा अंकुश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट में व्यवस्थाओं में जो भी कमी है सबसे पहले उसे दूर किया जाएगा। पुलिस सिस्टम को और मजबूत बनाया जाएगा। लोगों को सुरक्षा देने की पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। पुलिस कमिश्नरेट में अपराध को पूरी तरह से रोकने पर जोर दिया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कार्यभार संभालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रही थीं।
ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त
उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप काम करने को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर दिल्ली से लगा होने के कारण पुलिसिंग दिल्ली की तर्ज़ पर ही देखी जाती है। हमारी कोशिश होगी कि हम दिल्ली की तर्ज़ पर ही यहां भी पुलिसिंग व्यवस्था बनाए। उन्होंने कहा कि वे साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, बिल्डर बायर विवाद के साथ ही फैक्ट्रियों में भयमुक्त माहौल देना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
अच्छे वाहन दिए जाएंगे
उन्होंने कहा कि जो थाने पुलिस चौकियों में चल रहे हैं उन्हें उनके भवन में ले जाया जाएगा। पुलिस कर्मियों के लिए जल्दी ही आवास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर को पूरी तरह से रोका जाएगा।