योगाभ्यासः पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास
मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने का मकसद से योग का किया गया था आयोजन
नोएडा। पुलिस कर्मचारियों को शारीरिक, मानसिक रूप से दुरुस्त और तनाव मुक्त रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक प्रेम योगी ने पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/मुख्यालय रामबदन सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।
नियमित रूप से योग करने को किया प्रेरित
योगाचार्य योगी ने पुलिसकर्मियों को योग एवं प्राणायाम तो कराया ही उन्होंने उन्हें योग से होने वाले लाभ एवं बीमारियों के निराकरण से अवगत भी कराया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे नियमित रूप से योग करें। उन्होंने योग कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि योग को हर दिन अपनी दिनचर्या में पूरे मनोयोग से शामिल करें। इससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है। मनोबल बढ़ता है और अपने कर्तव्यों के भली प्रकार से निर्वहन की प्रेरणा भी मिलती है। योग से न सिर्फ बीमारियों का उपचार संभव है बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है।
स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की
उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपने आवास के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से अनेक बीमारियां उनसे दूर रहेंगी।
“जीवन में अपनाएं योग, हमेशा रहें निरोग।”
योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान संचालक गिरी गोविंदम गोशाला, तिलपता गौतमबुद्धनगर, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम विक्रम सिंह चौहान, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थानों, शाखाओं, सेल से लगभग 150 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।