धोखाधड़ीः एनआरआई से ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी हस्ताक्षर कर एनआरआई के नाम पर एक करोड़ से अधिक का उठा लिया था लोन, मामले में कई अन्य आरोपी भी हैं
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने प्रवासी भारतीय के नाम पर उसका फर्जी हस्ताक्षर कर उसके नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक लोन उठाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी।
कौन है आरोपी, कहां से हुआ गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज शुक्रवार को थाना बीटा-2 की पुलिस ने प्रवासी भारतीय से धोखाधडी के आरोप में वांछित आरोपी राकेश निवासी 295, सतियापाना पूठ खुर्द, थाना बवाना, दिल्ली को एलजी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि अश्वनी कुमार निवासी सरातोगा सीए 95070 कैलिफोर्निया, अमेरिका मूल पता एनएचपीसी ऑफिसर सोसाइटी पाकेट पी-4, बिल्डिर्स एरिया ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर ने Cholamandalam investment and finance company के डायरेक्टर विलियन सूभ्भा, दीपक चोपड़ा, शुभम सिंह, अशोक कुमार आदि के विरूद्ध धोखाधडी से उनकी मां श्रीमती प्रतिमा प्रसाद की मौत के बाद और उनके अमेरिका में होने के दौरान फर्जी हस्ताक्षर कर एक करोड़ 16 लाख 7 हजार 673 रूपये का लोन लेकर धोखाधड़ी कर ली। इस सूचना पर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। विवेचना के दौरान राकेश का नाम इस धोखाधड़ी में प्रकाश में आया था। जिसे एलजी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।