आक्रोशः जेएम फ्लोरेंस सोसायटी के लोग भी आक्रोशित, बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर सोशल मीडिया से सड़क तक चला रहे अभियान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। जेएम फ्लोरेंस (J M Florence) सोसायटी के निवासी अपने फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने से खफा है। वे अपने प्लैट की रजिस्ट्री की मांग वर्षों से बिल्डर से कर रहे हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। यहां के निवासियों ने अपनी मांग को पूरा कराने के लिए बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
क्या कहते हैं सोसायटी के लोग
सोसायटी के लोगों का कहना है कि उन्हें बिल्डर से फ्लैट खऱीदे सालों बीत चुके हैं। वे फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन बिल्डर पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। उनकी समस्याओं पर प्राधिकरण और प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कें शामिल थे ये लोग
बिल्डर के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन प्रमुख रूप से बजरंगश्वर दुबे, मानवेंद्र सिंह, अनूप कुमार, राणा प्रताप, विकास राणा आदि सोसायटी के निवासी शामिल थे।
सोशल मीडिया पर अभियान
उधर,एक बार फिर घर ख़रीदारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है। अभियान रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर चलाया गया। हज़ारों लोगों ने ट्वीटकर इन मांगों को पूरा करने के लिए कहा है। घर ख़रीदारों का कहना है कि उनकी आवाज़ सरकार सुन रही है और न ही विकास प्राधिकरण।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार जिन्हें घर नहीं मिला है उन्हें घर देने और रजिस्ट्री के मुद्दे को गंभीरता से ले और तुरंत फ़ैसला ले। उन्होंने कहा कि जल्द ही आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।