×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आरोपः लापरवाही ने ली प्रसूता की जान, परिजनों ने किया हंगामा, कानूनी कार्यवाही करेंगे

हालत बिगड़ने की जानकारी देने के बावजूद डाक्टरों ने नहीं दिया ध्यान, आखिरकार महिला की हो गई मौत

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्वर्ण नगरी स्थित निजी अस्पताल कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में संतान को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल और यहां के डाक्टरों पर उनकी बात नहीं सुनने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले को लेकर अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया। लोगों ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।

गाजियाबाद में हुई थी शादी

ग्रेटर नेडा के रेशमपुर गांव की निवासिनी मनीषा (23 वर्षीया) की शादी गाजियाबाद जिले के दुहाई गांव के निवासी तरुण से हुई थी। मरने वाली महिला के पति तरुण ने बताया कि उसकी गर्भ से थी। प्रसव नजदीक होने के कारण उसे शुक्रवार की रात ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

हालत पर भी नहीं दिया ध्यान

महिला के पति तरूण ने बताया कि मनीषा की हालत काफी बिगड़ गी थी। उसे लगातार उल्टियां हो रही थी। इस बात की जानकारी उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों को दी और मनीषा को देख लेने का कई बार अनुरोध किया लेकिन किसी ने भी उसकी जानकारी और अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच मनीषा की हालत लगातार बिगड़ती गई आखिरकार अस्पताल के स्टाफ और डाक्टरों के ध्यान नहीं देने से शनिवार की रात मनीषा की मौत हो गई।

परिजनों ने किया हंगामा

मनीषा के पति तरुण का आरोप है कि यदि डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ ने उसकी बात पर ध्यान दिया होता और मनीषा का सही से इलाज किया होता तो वह आज जीवित होती। डाक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद तो परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में समझा- बुझाकर लोगों ने उन्हें शांत कराया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी करने की बात कही है। उनका कहना है कि वे अस्पताल के डाक्टरों को छोड़ेंगे नहीं, इस मामले में कानूनी कार्यवाही करेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close