शातिर लुटेरेः बदायूं से आकर मोबाइल लूट का धंधा करने लगे दो दोस्त
पुलिस ने दबोचा, आखिर ये कौन हैं आरोपी, कितने मोबाइल फोन बरामद हुए इनके पास से
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने दो ऐसे दोस्तों को गिरफ्तार किया है जो बदायूं से यहां आकर मोबाइल फोन लूटपाट का धंधा करने लगे। वे राह चलते लोगों का पलक झपकते ही मोबाइल फोन लूट लेते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ लूटपाट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। खास बात यह है कि दोनों एक ही नाम और एक ही जिले के रहने वाले हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
थाना सेक्टर-113 नोएडा की पुलिस ने रविवार को फेस टू कट तिराहे पर सेक्टर 112 नोएडा के पास से दो कथित शातिर लुटेरे कप्तान पुत्र ओमप्रकाश और दूसरे भी कप्तान पुत्र मुकंदी को गिरफ्तार किया है। दोनों बदायूं जिले के थाना जरीफनगर ग्राम करिया बेन के मूल रूप से निवासी हैं। वे यहां नोएडा में भी
संजय भाई के मकान निकट श्मशान घाट ग्राम सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा में एक साथ ही रहते थे। दोनों लगभग हम उम्र और आपस में दोस्त हैं। यहां आने के बाद उन्होंने मोबाइल फोन समेत अन्य सामानों की लूटपाट का धंधा बना लिया।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर थाना 113 में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से लूटे गए और 6 मोबाइल फोन कुल सात मोबाइल फोन एवं लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है। इस बरामदगी के आधार पर थाना सेक्टर 113 में पहले से दर्ज मुकदमे में भादवि की धारा 411 भी जोड़ दी गई है। अन्य मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में इसी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।