×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सावधानः एटीएम से रुपये निकालते समय कहीं आप न हो जाएं ठगी के शिकार

एटीएम कार्ड के जरिये लोगों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार, आखिर कौन हैं ये लोग, कैसे लोगों को ठगते थे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63, नोएडा की पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनका नेटवर्क अन्तर्राज्यीय स्तर पर फैला हुआ है। वे एटीएम के जरिये लोगों को ठगकर उनके खाते से सारी धनराशि गायब कर देते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

कौन हैं आरोपी

थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने आज सोमवार को छिजारसी तिराहा एफएनजी सर्विस रोड चौकी क्षेत्र छिजारसी से तीन लोगों ऋषभ पांडेय निवासी ग्राम जनाड़ी थाना दुबहड़  जिला बलिया उ0प्र0, वर्तमान पता चोटपुर कालोनी एसएस पब्लिक स्कूल के पास बहलोलपुर थाना सेक्टर 63 नोएडा (उम्र 24 वर्ष), गौरव यादव निवासी ग्राम पिथनपुर थाना धौलाना जिला हापुड़ वर्तमान पता चोटपुर कालोनी नियर चेतराम अस्पताल बहलोलपुर थाना सेक्टर 63  नोएडा (उम्र 22 वर्ष) और अभय कुन्तल निवासी गांव साथनी थाना इगलास जिला अलीगढ़ वर्तमान पता चोटपुर कालोनी एसएस पब्लिक स्कूल के पास बहलोलपुर नोएडा (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

कैसे अपराध को अंजाम देते थे

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी दो तरीके से अपराध को अंजाम देते थे। पहला तरीका यह था कि एटीएम में पहुंचकर जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने के लिए आता था तो आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड  लगाने वाली जगह में फैवीक्विक डाल देते थे। इससे उस व्यक्ति का कार्ड पैसे निकलने के बाद वहां से नहीं निकलता था। पैसे निकालने वाले को लगता था कि उसका कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया है। आरोपी वहीं पर खुद के मोबाइल नंबर  का कस्टमर केयर लिखकर पैम्पलेट एटीएम में चस्पा कर देते थे, उसी कस्टमर केयर नंबर पर उस व्यक्ति से बात करने के लिए कहते थे। इन्हीं लोगो में से कोई व्यक्ति कस्टमर केयर ऑफिसर बनकर बात करता था और उसे पूर्ण सतुष्टि देकर वहां से रवाना कर देता था। इसके बाद आरोपी प्लास और पेचकस की मदद से एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड निकालकर तथा एटीएम में लगी हुई फैवीक्विक को ब्लेड से खुरचकर उससे रुपये निकाल लेते थे। उनका दूसरा तरीका यह था कि कोई सीधा-सादा भोला-भाला व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने आता था तो एटीएम में मदद करने के नाम पर उसका धोखे से पिन नंबर जानकर एटीएम कार्ड बदल देते थे। जब व्यक्ति पैसे न निकलने के बाद एटीएम से चला जाता था तो आरोपी उसके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।

कई जिलों में ठग चुके हैं लोगों को

पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य शहरों से भी एटीएम से धोखाधड़ी कर लोगों को ठग चुके हैं और उनके एटीएम की मदद से उनका बैंक खाता खाली कर चुके हैं।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 41 एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल, पेचकस, प्लास, ब्लेड, फैवीक्विक, तीन मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close