छापेमारीः गौतमबुद्ध नगर जिले में एक साथ 16 व्यापारिक संस्थानों पर जीएसटी के छापे
छापेमारी में शामिल हैं स्टेट जीएसटी की दस टीमें, विभिन्न जिलों में चल रही छापेमारी कार्रवाई, जीएसटी चोरी का शक
नोएडा। उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) चोरी की आशंका में राज्य की जीएसटी की 248 टीम छापेमारी कर रही हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में दस टीमों ने 16 व्यापारिक संस्थानों पर छापेमारी की है।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की वस्तु एवं सेवाकर (यूपी स्टेट जीएसटी) की दस टीमों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक साथ 16 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं। छापेमारी का पता चलते ही अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। ऐसे व्यापारियों में अधिकतर जीएसटी चोरी की आशंका वाले शामिल हैं। छापे के दौरान टीमें व्यापारियों की पत्रावलियों और खातों की जांच पड़ताल कर रही थीं।
संयुक्त आयुक्त ने जानकारी दी
जीएसटी के संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर) मनोज ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के दादरी के शाहबेरी, नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीमों ने छापेमारी की है। शाहबेरी में इरशाद फर्नीचर के यहां पर छापेमारी जारी है। यहां रसीदों, खातों सहित अन्य कागजात की जांच टीम में शामिल सदस्य कर रहे थे।