लुटेराः फर्जी पुलिस बन लोगों को गाड़ी में बिठाकर लूट लेता था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौन है आरोपी, कहां का रहने वाला है, क्या हुआ उसके पास से बरामद, कहां से पुलिस ने उसे दबोचा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर थाना फेस 1 की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिस कर्मचारी बन लोंगों को गाड़ी में बिठाता और उन्हें लूट लेता था। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
क्या है मामला, कौन है आरोपी
गौतमबुद्ध नगर नोएडा थाना फेस-1 की ने सोमवार को अमिताभ बच्चन पार्क के पीछे डीएनडी पुल के नीचे से श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से नंगला हीरे थाना भरतैना जिला इटावा का निवासी है लेकिन वर्तमान में तेजा गुर्जर के मकान के द्वितीय तल तुगलपुर थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में रहता था। पुलिस ने उसके पास से अन्य वस्तुओं के साथ ही पुलिस का फर्जी परिचय पत्र भी बरामद कर लिया है।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया श्यामवीर शातिर किस्म का अपराधी है। वह आए दिन अपने साथी के साथ कार में सवार होकर खुद को पुलिस वाला बताकर और पुलिस कर्मी का फर्जी परिचय पत्र दिखाकर उन्हें लूट लेता था।
क्या हुआ आरोपी के पास से बरामद
पकड़ा गए श्यामवीर के पास से लूट गए आठ हजार 500 रुपये, एक कार, पुलिस का फर्जी पुलिस परिचय बरामद हुआ है। उसके खिलाफ लूटपाट सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में थाना फेस-1 नोएडा, थाना नोलेज पार्क ग्रेटर नोएडा, थाना सूरजपुर, थाना भरथना जिला इटावा, थाना सेक्टर 39 नोएडा में कई मामले दर्ज हैं।