बड़ा अपराधः रुकने का इशारा किया तो ट्रैफिक पुलिस पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी, पहले गाली देकर भाग गए थे फिर पलटकर आए, तीन गिरफ्तार, एक फरार
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 126 पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढाकर जान से मारने का प्रयास करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार हो गया है जिसे दबोचने की पुलिस कोशिश कर रही है। पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के निवासी हैैं।
क्या है मामला, कौन हैं आरोपी
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना सेक्टर-126 नोएडा में चरखा गोल चक्कर पर ट्रैफिक डयूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी आयुष को ट्रैफिक कन्ट्रोल करते समय एक थार गाड़ी में सवार चार युवकों ने उसे कुचलने का प्रयास किया। आयुष का `गुनाह’ का गुनाह यह था कि उसने रुके हुए ट्रैफिक की ओर से रोकने का ईशारा किया था। यह वाहन सवार युवकों को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने थार कार से ट्रैफिक पुलिस कर्मी आयुष के ऊपर चढ़ाने के प्रयास में टक्कर मारकर गाली देते हुए भाग गए।
काफी दुस्साहसी थे युवक
थार कार में सवार युवक काफी दुस्साहसी थे। ट्रैफिक पुलिस कर्मी आयुष को टक्कर मारकर गाली देकर भाग जाने के कुछ ही देर वे कार समेत वापस आए और फिर आयुष पर गाड़ी चढाकर जान से मारने का प्रयास किया।
थाने को दी सूचना
इस घटना की जानकारी पीड़ित पुलिस कर्मी आयुष ने थाना सेक्टर 126 को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हर्ष लाकरा, कवीश खन्ना और आर्यन नेगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित कार को सीज भी कर दिया है। उनका चौथा साथी भागने में कामयाब रहा। उसकी पहचान तरुण निवासी गली नंबर तीन गाडीपुर डेरी फार्म दिल्ली (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है।
कहां के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने पकड़े युवकों के खिलाफ भादवि की धारा 279/337/307/504/332/353/34 के मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ा गया हर्ष मकान नंबर 125 मुंडका सैनी चौपला दिल्ली (उम्र 25 वर्ष), कविश खन्ना निवासी ईसी 147 टौगार गार्डन न्यू दिल्ली (उम्र 22 वर्ष) और आर्यन नेगी निवासी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल फ्लैट नंबर -77 दिल्ली (उम्र 22 वर्ष) हैं।