चोरों का गिरोह गिरफ्तारः कुर्क संपत्ति जब्त कंपनी से इलेक्ट्रानिक स्क्रैप चोरी के आरोप में 14 गिरफ्तार
पुलिस ने इलेक्ट्रानिक स्क्रैप से भरे चार कंटेनर किए बरामद, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ जिलों के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की गैगस्टर एक्ट में कुर्क सम्पत्ति में जब्त कंपनी से इलेक्ट्रानिक्स स्क्रैप चोरी करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ जिलों के निवासी हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने इलेक्ट्रानिक्स स्क्रैप से भर चार कैन्टर (ट्रक) बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज बुधवार को थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की गैगस्टर एक्ट में कुर्क सम्पत्ति में जब्त कंपनी से इलेक्ट्रानिक्स स्क्रैप चोरी करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें आरिफ निवासी गली नं0- 5 जमुनानगर हापुड रोड मेरठ, योगेश शर्मा निवासी बझेडा कलां थाना धौलाना जिला हापुड, रफाकत निवासी बझेडा कलां थाना धौलाना जिला हापुड़, नजाकत निवासी शेखो का कुआं गांव मुंडाली थाना मुंडाली जिला मेरठ, सालिम निवासी मोहल्ला जीतपुर कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, शहजाद निवासी जीतपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद और सलीम निवासी गली नं0- 13 लक्खीपुरा अहमदनगर थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ के रूप में हुई है।
ये भी हुए गिरफ्तार
इनके अलावा इरशाद निवासी गली नं0- 2 काँच वाला पुल इस्लामाबाद लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ, अजरूद्दीन नि0 गली नं0- 1 कांच वाला पुल इस्लामाबाद लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ, आसिफ अहमद नि0 जैदी फार्म मंजूरनगर थाना नौचंदी जिला मेरठ, कमरूल नि0 करीमनगर, हापुड रोड जिला मेरठ, मेहराजुद्दीन निवासी नई बस्ती हाजरा मस्जिद के पास प्रीत विहार कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, आदिल निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद और नदीम निवासी ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को भी बिग बास्केट कम्पनी स्थित हबीबपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सुंदर भाटी से संबंधित है मामला
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से न्यायालय के आदेश के अनुसार गैंग सरगना सुन्दर भाटी से संबंधित मु0अ0सं0 336/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कासना गौतमबुद्धनगर में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अधीन कुर्क सम्पत्ति इलेक्ट्रानिक स्क्रेप से भरे हुए चार कैन्टर (ट्रक) में भरे हुए इलेक्ट्रानिक्स स्क्रैप्स को बरामद किया है। बरामद सामान कुंटलों में हैं।