कवायदःरिपॉन्स टाइम को बेहतर बनाने को आठ नए वाहन किए रवाना
पुलिस आयुक्त ने कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उठाए कारगर कदम
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यहां पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था और पुलिस रिपॉन्स टाइम को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से आठ नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गार्द व गार्द कमांडर पुरस्कृत
पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को गार्द ने सलामी दी। इस पर उन्होंने परेड में शामिल गार्द व गार्द कमांडर को पुरस्कृत किया। पुलिस लाइन के भ्रमण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने साफ सफाई और रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
वाहन रवाना
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने, पुलिस की गतिशीलता लाने के उद्देश्य से परिवहन रिजर्व शाखा से आठ नए बोलेरो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थाना सेक्टर-58, थाना इकोटेक-3, थाना बिसरख, थाना सेक्टर-20, थाना दनकौर, थाना रबूपुरा तथा वीआईपी एस्कॉर्ट के लिए रवाना किया। इन वाहनों के मिलने से संबंधित थानों पर गश्त और पेट्रोलिंग और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। रवाना किए गए सभी वाहनों में फर्स्ट एड किट, जीपीएस व अन्य उपकरण भी लगे हुए हैं।
बच्चों से मुलाकात
पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में बने क्रेच (शिशुगृह) में जाकर वहां बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वहां क्रेच के केयर टेकर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों दुलराया और उन्हें चॉकलेट बांटे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए बने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक से बातचीत कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
साथ में थे ये अधिकारी
पुलिस कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी मुख्यालय रामबदन सिंह, एसीपी लाइन महेंद्र सिंह देव व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।