अमृत महोत्सवः जिले में मनाई जा रही महान कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती
शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रधानाचार्य व शिक्षकों के ने सुब्रमण्यम भारती के जीवन पर डाला प्रकाश
नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय भाषा उत्सव के अवसर पर महान कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व व जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जिले के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाई जा रही है।
शिक्षण संस्थानों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि महान कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर जिले की शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले विद्यालयों में भारतीय भाषा उत्सव सेलेवेशन ट्री स्कूल, अयान नेशनल पब्लिक स्कूल जलपुरा, जागरण पब्लिक स्कूल नोएडा, चौधरी लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मंडी श्याम नगर, बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज सेक्टर 122 परथला, सुनहरी लाल बालमुकुंद इंटर कॉलेज धनोरी कला गौतमबुद्ध नगर, कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर आदि विद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा जिले के अन्य विद्यालयों में भी सुब्रमण्यम भारती की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूलों में विद्यार्थियों ने रंगोली, भाषण प्रतियोगिता, अन्त्याक्षरी आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उनकी जीवनी से विद्यार्थियों को अवगत कराया।