×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जुआड़ीः विदेश की तर्ज पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 13 लोगों को दबोचा

नोएडा के सेक्टर-135 में राजमहल फार्म हाउस में चल रहा था अवैध रूप से जुआ खेलने का अड्डा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के अंतर्गत फार्म हाउस एरिया सेक्टर -135 स्थित राजमहल फार्म हाउस में विदेश की तर्ज पर जुआ खेलाया जा रहा था। संबंधित थाने की पुलिस ने जुए के अड्डे का भंडाफोड़ कर जुआ खेलते 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दिल्ली एनसीआर से आते थे जुआ खेलने

उधर, यूरोपीय देश की तर्ज पर जिस जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है यहां अवैध रूप से जुआ खेलने के लिए दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जिलों से लोग आते थे। इनमें हरियाणा का गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश का आगरा, बुलंदशहर के जिले भी शामिल हैं।

क्या हुआ बरामद

पुलिस ने जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए यहां जुआ खेलते 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कैसिनो टेबल जुआ की फड़-दो, चार ताश की गड्डियां, 2040 क्वाइन, दो डिलर बटन, 30 हजार रुपये नकद और 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

कहां चल रहा था अवैध जुए का अड्डा

नोएडा के फार्म हाउस एरिया सेक्टर -135 में राजमहल फार्म हाउस में अवैध रुप से जुए का अड्डा चल रहा था। यहां बिलकुल विदेश की तर्ज पर रूपये की हार-जीत लग रही थी। पुलिस का कहना है कि जुआ अड्डा का संचालन खुद फार्म हाउस संचालक कर रहा था। पुलिस ने थाना एक्सप्रेस वे पर मु0अ0स0 178/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कौन हैं पकड़े गए लोग

जिन लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा है उनमें कुशाल केशवानी निवासी राजमहल फार्म हाउस सेक्टर-135 नोएडा, मुकुल पाण्डेय निवासी- डी- 2008 ग्रीन आर्च टैक जोन-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बिसरख, जितेन्द्र निवासी -302, श्रीगणेश अपार्टमेंट, लक्ष्मण विहार फेस-2 गुरुग्राम (हरियाणा), विपिन गौतम निवासी- आई-516 जलवायु टावर सेक्टर-56 नोएडा सै0-49,  मनु कुकनत नि0- भगेल गली दोरेठा न0-1 शाहगंज, आगरा, सुनील कुमार निवासी- मारुति कुंज मोहन नगर थाना भोडसी, गुरुग्राम (हरियाणा) और सन्दीप निवासी-एफ-701, अन्तरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सेक्टर 78, नोएडा सेक्टर- 113 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर शामिल हैं।

इनके अलावा किरनपाल निवासी- ग्राम रामपुर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा,  मोनू निवासी- ग्राम अलीनगर जहांगीराबाद, जिला बुलंदशहर, गोविन्द शर्मा निवासी एस- 2203, सुपरटेक सोसायटी, बिसरख गौतमबुद्धनगर, परशुराम निवासी- फ्लैट नं0-302, श्रीगणेश अपार्टमेट लक्ष्मण विहार गुरुग्राम (हरियाणा), ओमकार निवासी- आर-183 करण विहार, पार्ट-06 गली नं0-07 किराडी, सुलेमान नगर थाना अमन विहार बाहरी जिला दिल्ली, और सुनील कुमार निवासी म0नं0-222/1 ग0नं0-02 जीवन पार्क समयपुर थाना बादली दिल्ली-42 उत्तरी दिल्ली को भी पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close