×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

स्वास्थ्य शिविरः तीन सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, सलाह भी दी गई

विओम फाउंडेशन की पहल पर ऐस सिटी में लगाया गया था निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

ग्रेटर नोएडा। विओम फाउंडेशन की पहल पर रविवार को आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसायटी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरत के अनुसार निःशुल्क सलाह भी दी गई।

विशेष डाक्टरों की जांच

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन, स्पाइन सर्जन, इंटरनल मेडिसिन, फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ अनुभवी चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श के साथ ही निःशुल्क रक्त की जांच भी की। रक्त की जांच में प्रमुख रूप से ब्रिलुबिन, क्रीएटिनिन, एचबीए1सी, यूरिक एसिड, एलर्जिक रहिनिट्स, रैंडम ब्लड शुगर,  ऑक्सीजन सटरूटीन, रक्तचाप जांच, बीएमडी, ईसीजी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। एम्फीथिएटर में आयोजित हुए यह स्वास्थ्य जांच शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इसमें तीन सौ से अधिक लोगों ने रक्त जांच करवाकर, चिकित्सीय परामर्श लिया।

कई लोगों का रहा सराहनीय योगदान

विओम फाउंडेशन के आकांक्षा श्रीवास्तव के सक्रिय प्रयास से आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सीय जांच शिविर में न्यूमेड अस्पताल के अनूप नेगी के नेतृत्व में डॉक्टरों, टेक्नीशियनों की टीम का योगदान सराहनीय रहा। शिविर को सफल बनाने के लिए विओम फाउंडेशन की आकांक्षा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव के साथ साथ मयंक की अगुवाई में ऐस सिटी मेंटीनेंस टीम, सोसायटी अध्यक्ष राजीव सिंह, सचिव उदय पाठक, हरीश आदि का काफी योगदान रहा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close