×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहरियाणा

ठगीः विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगती थी, पुलिस ने दबोचा

फर्जी वीजा बनाकर लाखों रुपये हड़पती थी, फर्जी, मुहरें, देशी-विदेशी पासपोर्ट, वीजा आदि सहित कई सामान हुए बरामद, कौन है यह ठगी करने वाली महिला

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने, वहां नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर लाखों रूपये की ठगी करती थी। महिला के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं हैं।

कौन है ठगी करने की आरोपी महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की दोपहर ईको विलेज-2 सुपरटेक थाना बिसरख से प्रांजली सचान निवासी  टावर नंबर- A-2, फ्लैट नंबर-6 इकोविलेज-2 सुपरटेक थाना बिसरख जिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

क्या हुआ महिला के पास से बरामद

पुलिस ने बताया कि महिला के पास से 17 मुहरें, 35 वीजा रशीद, एक लैपटाप, 30 भारतीय पासपोर्ट, 11 बांगलादेशी पासपोर्ट, एक लाख 60 हजार रुपये, बरामद हुआ है। उसके खिलाफ थाना सेक्टर 63 पर भादवि की धारा  420/406/467/468/471/34 के तहत मुकदमा दर्ज है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला

मंजीत सिंह निवासी मकान नंबर- 653 वार्ड नंबर-07 थाना निसिंग जिला करनाल (हरियाणा) की दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में प्रांजलि सचान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस टीम ने इस पर प्रांजली सचान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रांजली ने पुलिस को बताया कि वह और उसके अन्य साथी मिलकर भोले-भाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर लाखो रुपये की ठगी  करते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close