निमंत्रणः जल संसाधन मंत्री व नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सीईओ ने आस्ट्रेलिया के निवेशकों को किया भारत आमंत्रित
आस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल की बैठक में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की सीईओ ने आस्ट्रेलिया में पेश किया नोएडा मॉडल
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एवं नोएडा व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने आस्ट्रेलिया के उद्यमियों को लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
जल संसाधन मंत्री के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया दौरे पर है प्रतिनिधिमंडल
उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में भारत का प्रतिनिधिमंडल इन दिनों आस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी, नोएडा व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी सहित अधिकारियों का दल शामिल है।
दस मंत्री विभिन्न देशों के हैं दौरे पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश 10 मंत्रियों और 43 अधिकारियों के आठ विभिन्न प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर हैं। मंत्रियों के नेतृत्व में विभिन्न देशों के दौरे गए प्रतिनिधिमंडल 19 दिसंबर तक विश्व के 21 प्रमुख शहरों में रोड शो का आयोजन कर उन देशों के उद्यमियों को भारत में निवेश और समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे।
आस्ट्रेलिया के उद्यमियों से हुई बात
उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने आस्ट्रेलिया के उद्यमियों से बातचीत की। इस मौके पर आस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में नोएडा व ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में विभिन्न संभावनाओं और औद्योगिक विकास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। अर्बन टास्क फोर्स (यूटीएफ) के सदस्यों के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और रक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश के अनेक अवसर होने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
भारत आने का निमंत्रण दिया
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वर ने आस्ट्रेलिया व प्रवासी भारतीय उद्यमियों को निवेश के लिए भारत आने का न्यौता दिया। उन्होंने अलग से भी आस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक की और उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी देने के साथ ही भारत में निवेश करने और समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया। ऋत माहेश्वरी आस्ट्रेलिया के दौरे के बाद सिंगापुर के दौरे पर होंगी। यहां उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मॉडल के बारे में जानकारी दी।
2.70 लाख करोड़ के निवेश अर्जित का लक्ष्य
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को 2.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंत्री और अधिकारी जी-जान से जुटे हुए हैं। इस लक्ष्य में नोएडा का लक्ष्य 90 हजार करोड़ रुपये निवेश हासिल करने का लक्ष्य है। इसमें अब तक 40 कंपनियों के साथ लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। सबसे बड़ा एमओयू अब तक एम3एम कंपनी के साथ 8 हजार करोड़ रुपये का शामिल है। यह कंपनी नोएडा में कॉमर्शियल मॉल का निर्माण करेगी। इसके अलावा गोदरेज के साथ लगभग दो हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन पहले ही हो चुके हैं।
दस लाख करोड़ निवेश हासिल करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का मुख्य उद्देश्य भारतीय उद्यमियों के अतिरिक्त विश्व के अन्य उद्योगपतियों से 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल करना है।