आश्वासनः व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव रहूंगा तैयारः विधायक धीरेंद्र सिंह
व्यापारियों की सुविधा के लिए 17 दिसंबर तक जीएसटी विभाग लगाएगा जागरूकता कैंप
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विभाग व्यापारियों की सुविधा के लिए जागरूकता कैंप 17 दिसंबर को आयोजित करेगा। ये कैंप कस्बा जेवर, दनकौर और बिलासपुर में आयोजित किए जाएंगे। कैंप में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भ्रामक खबरों से था व्यापारियों में आक्रोश
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जैसा कि विगत ही है कि जीएसटी को लेकर पिछले दिनों गौतमबुद्ध नगर जिले में फैली भ्रामक खबरों से व्यापारियों में काफी आक्रोश था। उन्होंने कई दिनों तक अपनी दुकानें भी बंद कर दी थी। इसी मामले को लेकर आज बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर जीएसटी विभाग के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने हर कस्बे में जीएसटी से संबंधित जागरूकता कैंप लगाए जाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। उनके ही आदेश पर 17 दिसंबर को कस्बा जेवर, दनकौर और बिलासपुर में जीएसटी विभाग जागरूकता कैंप का आयोजन करेगा। इन कैंपों में व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के मुखिया संकल्पित
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है।
इस मौके पर जीएसटी विभाग के अधिकारी संजय सरोज और आशीष चौधरी मौजूद थे।