रामपुर में उद्योग लगाएं नोएडा के व्यापारी, जमीन के लिए सरकार करेगी मदद : विधायक आकाश सक्सैना
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नोएडा में किया विधायक आकाश का स्वागत
नोएडा : नोएडा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा रामपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक श्री आकाश सक्सेना का स्वागत किया गया, प्रथम बार नोएडा आगमन पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विधायक आकाश सक्सेना का शॉल पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया, अग्रसेन धर्मशाला अग्रवाल मित्र मंडल सेक्टर 33 में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के लोग मौजूद रहे
इस दौरान नोएडा में विधायक आकाश सक्सेना ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे रामपुर की जनता ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ चुना है, मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, साथ ही रामपुर की उद्योग की पुरानी पहचान को वापस लौटकर यहां इंडस्ट्री का माहौल बनाऊंगा, आकाश सक्सेना ने नोएडा उद्यमियों से कहा कि रामपुर का वातावरण व्यापार के अनुकूल है और आप सब रामपुर में आकर उद्योग लगा सकते हैं, सरकार और मैं आपको भरोसा देता हूं कि जमीन और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, मैं रामपुर के लोगों के लिए, रोजगार के लिए देश दुनिया के लोगों से संवाद करता रहूंगा।इस मौके पर विधायक आकाश सक्सेना को नोएडा के व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि वो रामपुर में अपने उद्योग लगाएंगे और जल्द ही उनकी टीम भी रामपुर आकर वहां लोगों से बातचीत करेगी, व्यापारियों ने इस मौके पर आकाश सक्सेना को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया और कहा कि उनकी समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाया जाए जिससे उनके साथ अधिकारी संवाद करे और समस्याओं का समाधान हो सके।
एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुनील गुप्ता और कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन ने विधायक आकाश सक्सेना को कहा कि प्रदेश में व्यापारियों के लिए स्थितियां बेहतर हुई है, संवाद की बहुत जरूरत है, विधायक आकाश सक्सेना के साथ संवाद बहुत कारगर है, इससे व्यापारियों की समस्याएं सामने आती है और उनका निराकरण भी होता है, क्योंकि जब समस्याएं सरकार के सामने आएगी तभी सरकार उनका समाधान करेगी
इस मौके पर सुधीर पोरवाल महासचिव,अमित अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नरेश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमरजीत सिंह, रचना,रमाकांत गर्ग कोषाध्यक्ष,कुम्मु जोशी भटनागर महिला विंग चेयरपर्सन,अमित पोरवाल युवा विंग अध्यक्ष आदि मौजूद थे