×
गौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Big News : प्राधिकरण ने सेक्टर-62 में ग्रीन बेल्ट कराई खाली, विरोध के बीच चला बुलडोज़र

नोएडा : सेक्टर 62 में ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से किये अतिक्रमण पर गुरूवार को प्राधिकरण का बुलडोज़र चला। इस बीच कुछ व्यापारियों ने प्राधिकरण पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए मौके पर हंगामा किया और कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन अधिकारियों ने हंगामे के बीच कार्रवाई जारी रखी।
गुरूवार को प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोज़र के साथ सेक्टर 62 पहुंचे, अधिकारियों ने मिठास स्वीट पर हुए अतिक्रमण को देखते हुए नोटिस देकर कार्रवाई शुरू कर दी। व्यापारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से 1 घंटे का समय माँगा, लेकिन अधिकारी नहीं माने और ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इस बीच व्यापारी और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने सामान हटाने के लिए टाइम नहीं दिया और एकतरफा कार्रवाई कर दी। हंगामे के बीच पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, तब जाकर भीड़ तहस नहस हुई।

बीजेपी नेता के अवैध अतिक्रमण पर नहीं हुई कार्रवाई
हंगामा कर रहे व्यापारी का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के अवैध अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। व्यापारी का कहना था कि प्राधिकरण और पुलिस गरीब लोगों पर एकतरफा कार्रवाई करती है। व्यापारी का कहना था कि प्राधिकरण की इस कार्रवाई के विरोध में वह कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close