मदद को बढ़े हाथः घायल छात्रा की मदद को आगे आए सहपाठी
परिजनों की आर्थिक स्थित बेहद खराब, इलाज का नहीं उठा सकते खर्च, मदद की अपील की
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे कार की टक्कर से घायल हुई तीन छात्राओं में से एक की हालत बेहद नाजुक है। उसके इलाज के लिए सहपाठी आगे आए हैं। उन्होंने आपस में चंदा एकत्र कर बुरी तरह से घायल छात्रा का इलाज करा रहे हैं लेकिन इलाज पर उम्मीद से ज्यादा खर्च आ रहा है। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद की अपील की है। उधर, घायल छात्रा के परिजनों की भी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। वे महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने ने भी अन्य लोगों से मदद की अपील की है। थाना बीटा की पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
मूल रूप से बिहार के पटना की निवासी स्वाति यहां ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनओआईटी संस्थान में बीटेक की चौथे साल छात्रा है। वह यहां सेक्टर डेल्टा में किराये के मकान में रहती थी। 31 दिसंबर को वह अपने दो अन्य सहपाठियों करसोनी डोंग और आनगानवा के साथ बस स्टैंड की ओर पैदल ही जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीनों घायल हो गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो सहपाठियों की प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया लेकिन स्वाति की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। उधर, हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार समेत मौके से भाग गया। एक अन्य चालक ने अपनी कार से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया था।
पीड़िता के परिजनों की आर्थिक स्थित नाजुक
हादसे की सूचना पाकर स्वाति के परिजन सोमवार को यहां पहुंचे। स्वाति के सहपाठी आशीर्वाद मणि त्रिपाठी ने अपने अन्य साथियों के सहयोग से चंदा एकत्र कर एक लाख रुपये निजी अस्पताल में जमा कराए लेकिन इलाज में इससे अधिक खर्च आ रहा है। यह खर्च स्वाति के परिजनों की आर्थिक स्थिति से बाहर है। स्वाति कैलाश अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
पुलिस अधिकारी भी स्वाति को देखने पहुंचे
स्वाति की हालत की खोज खबर लेने पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने स्वाति के इलाज और उस पर आ रहे खर्च के बारे में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की है। उधर, इलाज के बाद स्वाति की हालत में कुछ सुधार आने की खबर है।
सीसीटीबी के फुटेज को खंगाल रही पुलिस
हादसे के लिए जिम्मेदार कार चालक को पुलिस तेजी से तलाश कर रही है। वह घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि हादसे के जिम्मेदार कार चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।