×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हादसाः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए जुझते रहे फायरकर्मी

आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की फैक्टरियों को कराया गया खाली, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगीं आग बुझाने में

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र देवला में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। यह फैक्टरी सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। आग कैसे लगी इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

आग की भयवहता

ग्रेटर नोएडा के देवला स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग की विकरालता और भयावहता का अंजादा इसी से लगाया जा सकता है कि आग के विकराल रूप को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने आसपास की फैक्ट्रियों की खाली करा लिया। यह काम एहतियात के तौर पर किया गया है। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं। आसपास के क्षेत्रों के आसमान काले धुओं से ढंक गए हैं।

किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर बुला ली गई हैं। फायरकर्मी अथक मेहनत से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close