×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः पुलिस हिरासत से भागे लुटेरे के मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

इनमें दो एसआई और एक महिला आरक्षी भी शामिल, मुकदमा भी दर्ज किया गया

ग्रेटर नोएडा। पुलिस हिरासत के भाग शातिर लुटेरा राजीव उर्फ राका के भाग जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

इन्हें किया गया निलंबित

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार निलंबित किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में थाना प्रभारी ईकोटेक तृतीय पवन कुमार, उपनिरीक्षक (एसआई) कुलदीप कुमार और एसआई मनोज राठी,  आरक्षी सतेंद्र कुमार, आरक्षी गौरव और महिला आरक्षी रीतिका शामिल हैं। पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 8/23  दर्ज पंजीकृत कर निलम्बित कर दिया गया है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को थाना ईकोटेक-तीन के अन्तर्गत गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) (भादवि की धारा 392/411) के वांछित अभियुक्त राजीव उर्फ राका निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के हिरासत से फरार बीती रात फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के आदेश पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी ईकोटेक तृतीय पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया था। फरार अभियुक्त राजीव उर्फ राका के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close