कार्रवाईः पुलिस हिरासत से भागे लुटेरे के मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
इनमें दो एसआई और एक महिला आरक्षी भी शामिल, मुकदमा भी दर्ज किया गया
ग्रेटर नोएडा। पुलिस हिरासत के भाग शातिर लुटेरा राजीव उर्फ राका के भाग जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
इन्हें किया गया निलंबित
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार निलंबित किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में थाना प्रभारी ईकोटेक तृतीय पवन कुमार, उपनिरीक्षक (एसआई) कुलदीप कुमार और एसआई मनोज राठी, आरक्षी सतेंद्र कुमार, आरक्षी गौरव और महिला आरक्षी रीतिका शामिल हैं। पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 8/23 दर्ज पंजीकृत कर निलम्बित कर दिया गया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को थाना ईकोटेक-तीन के अन्तर्गत गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) (भादवि की धारा 392/411) के वांछित अभियुक्त राजीव उर्फ राका निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के हिरासत से फरार बीती रात फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के आदेश पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी ईकोटेक तृतीय पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया था। फरार अभियुक्त राजीव उर्फ राका के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।