गिरफ्तारीः दो लोगों की मौत का कारण बने कैंटर चालक को पुलिस ने दबोचा
अन्य दो लोगों की गंभीर रूप से घायल अवस्था में निजी अस्पताल में हो रहा इलाज
नोएडा। दो लोगों की मौत और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल करने का कारण बने पुलिस कैंटर समेत ड्राइवर खोज निकाला है। उसने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कौन है कैंटर चालक
बीते बृहस्पतिवार को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने उस कैन्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया लिया जिसके कैंटर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर अब भी निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। गिरफ्तार कैंटर चालक की पहचान अरुण प्रताप सिंह निवासी ग्राम सेवला थाना नारकी जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वह वर्तमान में ट्रान्सवर्ल्ड इन्टरनेशनल कंम्पनी बिजवासन कापासहेडा दिल्ली में रहता था। पुलिस ने उसे महामाया पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस आइसर कैन्टर को थाना पर पहले ही ले जा चुकी है।
क्या है मामला
5 जनवरी की देर रात एडवान्ट बिल्डिंग के सामने थाना एक्सप्रेस-वे की ओर हाईवे पर मोटर साइकिल चालक शोभित, भावना, कौशलेन्द्र सभी निवासी ग्राम लालगढी और सोनू निवासी मोतीगढी थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद मोटर साइकिल से ग्रेटर नोएडा से बरौला की ओर आ रहे थे। उसी समय देर रात करीब 1.45 बजे पीछे से आ रहे आयशर कैन्टर के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन को चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी थी। मोटर साइकिल सवार चारो लोग गम्भीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए थे। उन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में ले जाया गया था। वहां डाक्टर ने शोभित और भावना को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में शोभित के बडे भाई शिव कुमार ने थाना एक्सप्रेस-वे पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शिव कुमार की तहरीर के आधार पर भादवि की धारा 279, 337, 338, 304-ए के तहत कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।