पुरस्कृतः सबसे अच्छा कार्य करने वाले तीन थाना प्रभारी पुरस्कृत, एसीपी को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
पुलिस कमिश्नर ने की कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था की समीक्षा, सभी थाना प्रभारी, अधिकारी समीक्षा बैठक में रहे मौजूद, दिए गए कई निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम, शान्ति व्यवस्था और अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध ठोस कार्रवाई के मुद्दे पर यहां अपराध समीक्षा के बुलाई गई गोष्ठी में सबसे बेहतर कार्य करने वाले तीन थाना प्रभारियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। इन थानों से संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
ये थाना प्रभारी किए गए पुरस्कृत
नोएडा के सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय पर आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस कमिश्नर ने सबसे अच्छा कार्य करने वाले तीन थाना प्रभारियों बिसरख को 25 हजार रुपये, थाना सेक्टर-20 को 15 हजार रुपये और थाना इकोटेक-1 को 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इन संबंधित थानों के सहायक पुलिस आयुक्त को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अपराध समीक्षा गोष्ठी में स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों तथा माफियाओं के विरूद्ध ठोस कार्यवाही के संबंध में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
सभी आपराधिक घटनाओं का खुलासा हो
गोष्ठी में पुलिस कमिश्नर ने आपराधिक घटनाओं का शत-प्रतिशत शीघ्र खुलासा करने के लिए टीम गठित करने, लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने और घटना में शामिल अपराधियों, वांछित, वारंटी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए गए।
टास्क फोर्स गठित कर माफियों लगाएं अंकुश
गोष्ठी में गैंगस्टर एक्ट तहत अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने, शराब, ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध टास्क फोर्स का गठन कर इन पर रोक लगाने और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें। गश्त करने, स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम को रोकने, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए रोजाना बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाने, अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपसी सौहार्द बनाए रखें।
महिला सुरक्षा की हो पुख्ता व्यवस्था
गोष्ठी में उन्होंने महिला सुरक्षा इकाई को रोजाना मॉल, मेट्रो स्टेशनों, स्कूलों और प्रमुख बाजारों के आसपास निरंतर पेट्रोलिंग, महिलाओं से रोजाना संवाद करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम हों जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी आने वाली महिलाओं की शिकायतों को ध्यान से सुनें उन्हें रजिस्टर में दर्ज कर पीड़िता को अवगत कराएं और जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर फर्स्ट एड किट जरूर रहे। मॉल, पब्स, रेस्टोरेंट आदि के मालिक और आसपास के संभ्रांत लोगों, ग्राम प्रधानों, शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें ब्रीफ करते रहने और शांति व्यवस्था कायम रखने की भी उन्होंने हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थानों पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों और महिलाओं की शिकायतों को तुरंत गंभीरता से लें और ठोस कार्यवाही करें। आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का संतोषजनक निपटारा करें। वे लोगों से मृद व्यवहार करें।
जाम की समस्या को हो समाधान
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थाना क्षेत्रों में जाम की समस्या के निस्तारण के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए। स्थानीय पुलिस अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के साथ ही कानून व्यवस्था भी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है इसे ध्यान में रखते हुए गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं अंकुश लगाने के ठोस प्रयास हों। उन्होंने कहा कि पीआरवी और पीसीआर वाहन अपने-अपने पॉइंट पर हूटर बजाकर गश्त करें। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर वैन, पीआरवी और स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करे। मानव जीवन को प्राथमिकता पर रखते हुए किसी अपराधिक घटना, दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए ले जाएं।
सफाई रखने के लिए दिए निर्देश
गोष्ठी में पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों, प्रतिसार निरीक्षक को थाना परिसर, पुलिस कार्यालयों को साफ सुधरा रखने, पुलिसकर्मियों के लिए मेस, भोजन, बैरक की गुणवक्ता में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहाव कि वे थाने पर लंबित पड़े मॉल, लावारिस वाहनों का शीघ्र निस्तारण करें।
गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।