राजनीतिः स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ेगी युग निर्माण पार्टी
सभी राजनैतिक दलों पर गुर्जर समाज को अहमियत नहीं देने का लगाया आरोप
नोएडा। युग निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने राजनैतिक दलों पर आरोप लगाया कि किसी भी पार्टी ने गुर्जर समुदाय को तवज्जो नहीं दी। भाजपा ने तो इस समुदाय के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ेगी और अपनी ताकत का एहसास कराएगी।
युवाओं को देंगे तवज्जो
यहां सेक्टर 29 प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में उनकी पार्टी युवाओं को तवज्जो देगी। टिकट के बंटवारे में युवा उम्मीदवारों का खास ध्यान ऱखा जाएगा।
गुर्जर बहुल राज्य होंगे केंद्र
उन्होंने कहा कि चूंकि किसी भी राजनैतिक दल ने गुर्जर समाज को न तो अहमियत दी है और न ही सम्मान दिया है। इसलिए उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली राजस्थान और हरियाणा को केंद्र में रखकर राजनीतिक मैदान में उतरी है। उनकी पार्टी हिंदुत्व के लिए जानी जाएगी। पार्टी में भी युवाओं की अधिकतम भागीदारी रहेगी।
लोग हुए पार्टी में शामिल, कपिल महासचिव
प्रेस कांफ्रेंस में ही कपिल गुर्जर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों से आए कुछ लोगों को पार्टी में शामिल किया गया। उन्हें पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दी गई।