Auto Expo 2023 : महिंद्रा, मर्सिडीज़ और यामाहा जैसी नामी कंपनियों ने खींचे ऑटो एक्सपो से हाथ, इस बार ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेगा इन कंपनियों की गाड़ियों का जलवा
ग्रेटर नोएडा : 13 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में इस बार कई नामी मोटर कंपनियां भाग नहीं ले रही है।यह खुलासा खुद ऑटो एक्सपो आयोजित करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान किया है।
सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऑटो एक्सपो आयोजित करने वाली कंपनी के अधिकारी राजेश मेमन और संदीप ने बताया कि कुल 80 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें गाड़ियां उत्पादन करने वाली 46 कंपनियां शामिल हैं। श्री राजेश ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हुंडई, किया मारुति सुजुकी, एमजी मोटर्स, टाटा मोटर्स जैसे नामी कंपनियां भाग ले रही है। महिंद्रा, मर्सिडीज़ और यामाहा जैसे नामी कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेंगी। ये कम्पनियाँ क्यों भाग नहीं ले रही है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।