कोनरवा ने अवैध पीजी पर प्राधिकरण को घेरा, रितु माहेश्वरी से पूछे ये सवाल ?
नोएडा : शहर की समस्याओं पर काम करने वाले नोएडा के एक नामी संगठन ने अवैध पीजी खुलने पर प्राधिकरण को घेरा है। कोनरवा ने प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से सवाल दागते हुए एक पत्र लिखा है।
कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन ने बुधवार को एक पत्र नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को लिखा है। अध्यक्ष का कहना है कि शहर के अधिकांश सेक्टरों में पीजी का चलन बढ़ता जा रहा है। जिससे सेक्टर के लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अवैध पीजी के खिलाफ प्राधिकरण ने पहले कार्रवाई की थी, बाद में पीजी संचालको ने उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया था। इसके बाद प्राधिकरण ने पीजी संचालन के लिए कोई नियम नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि कई बार प्राधिकरण से नियम बनाने की मांग की गयी, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पीजी का संचालन किया जा रहा है, वहां सेक्टरों में अनेक समस्याएं सामने आती है। इनके द्वारा पानी के ज्यादा प्रयोग के कारण लोगों को पानी का सही प्रेशर नहीं मिल पाता है। जिसके कारण पानी की टंकियां भी नही भर पाती है। जिन सेक्टरों में ज्यादा पीजी है, वहां पर सीवर की समस्या भी बहुत बढ़ती जा रही है, सीवर जाम होते रहते है और उनको खुलवाने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है।