शिवम् यादव एनकाउंटर केस : डीएम ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, अक्टूबर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था
ग्रेटर नोएडा : नोएडा पुलिस की एनकाउंटर के एक मामले में मुश्किल बढ़ने वाली है। अक्टूबर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शातिर अपराधी शिवम् यादव की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। डीएम ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है। घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति 20 जनवरी तक अपना मौखिक/लिखित साक्ष्य या बयान दर्ज़ करा सकता है।
डीएम जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के आदेश दिए है कि तीन अक्टूबर 2022 को थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना ईकोटेक प्रथम ग्रेटर नोएडा का वांछित अपराधी शिवम यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी बदायूं बिसौली की पुलिस कार्रवाई के दौरान मृत्यु हो गई, जिसकी मजिस्ट्रीयल जांच होगी।उपजिलाधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि अगर उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा कोई व्यक्ति अपना मौखिक,लिखित बयान देना चाहता है तो वह 20 जनवरी 2023 तक कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय कक्ष संख्या 119 में उपस्थित होकर दर्ज़ करा सकता है।