×
Uncategorized

बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद और बरेली मेयर उमेश गौतम ने कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

बरेली : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हजारों की संख्या में जानें जा रही हैं। श्मशान में जगह की कमी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ बार-बार यह अपील कर रहे हैं, कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी,का कड़ाई के पालन किया जाए परंतु बरेली में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि सरेआम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसी स्थिति में जनता में क्या संदेश जाएगा यह सोचने वाली बात है।

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां चर्चा का विषय
बरेली में इन दिनों कोरोना के मामलों को लेकर शहर में हर तरफ हाहाकार मचा है। लोग परेशान हैं। ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो चुकी है। जगह-जगह हॉस्पिटल्स की लापरवाहीयों के नए नए मामले सामने आ रहे हैं।ऐसे में बरेली में भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित नेता और बरेली के मेयर द्वारा उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां चर्चा का विषय है।ऐसे भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि कोविड के प्रोटोकॉल को अनदेखा करेंगे तो बाकी जनता पर क्या असर पड़ेगा। वैसे तो सभी लोग इस कठिन समय में एतिहात बरत रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनता से घरों में रहने के लिए अपील कर रहे हैं। कोविड के नियमों को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों हजारों की संख्या में मामले जनता की लापरवाही के कारण आ रहे हैं। मामलों को देखते हुए हॉस्पिटल की लापरवाही को क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है। यह सवाल सरकार केसामने खड़ा है।

जनप्रतिनिधि भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क कीकर रहे हैं अपील
बरेली के प्रथम व्यक्ति मेयर उमेश गौतम खुद जनता से लगातार अपील करते हैं,कि अपने अपने घरों में रहे मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें परन्तु वे खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देख रहे हैं। राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ एवं ब्रह्मांड शक्ति योग पीठ का उद्घाटन करने गए मेयर उमेश गौतम ने मास्क भी पहन रखा था और हाथों को सेनेटाइज भी कर रखा था परंतु सोशल डिस्टेंसिंग में मात खा गए.उद्घाटन के दौरान मेयर के साथ फोटो खिंचवाने वालों को ऐसी उत्सुकता लगी, कि सारी सोशल डिस्टेंसिंग सिमट कर रह गई. मौजूदा स्थान पर लोग उनका हाथ पकड़ कर फोटो खिंचवाने लगे।

विपक्षियों की राय

कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगा रखा था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा था। इस संबंध में विपक्षियों का कहना है,कि मैहर शहर का प्रथम नागरिक होता है.जब वह खुद ही करोना की धज्जियां उड़ाने लगेगा तो जनता के बीच क्या ही असर पड़ेगा. मेयर उमेश गौतम को इस तरह की गैर जिम्मेदाराना लापरवाही नहीं करना चाहिए. इस चीज को अंजाम देकर मेयर साहब खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद एक हिंदू संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। हालांकि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेहद खूबसूरत रहा कार्यक्रम में गरीब कन्या के विवाह को लेकर सामान की उपलब्धता कराई गई। दोनों ही नेता शहर के जिम्मेदार नेताओं में आते हैं। एक बरेली के मेयर दूसरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close