×
ग्रेटर नोएडा

Auto Expo 2023 : Maruti Suzuki Jimny 5-door में K15B इंजन, मिलेंगे ये फीचर्स, Thar को दी टक्कर

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023  में मारुति सुजुकी ने अपनी शानदार ऑफ़ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च किया है। भारत में जिम्नी 5-डोर एसयूवी थार जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर। अगर आप गाड़ियों में दिलचस्पी रखते है और नयी गाड़ि खरीदने का सोच रहे है, तो मारुती जिम्नी के फीचर्स को जरूर पढ़िए।

Maruti Suzuki Jimny 5-door में मिलेगा ज्यादा स्पेस

मारुती सुज़ुकी जिम्नी 5-डोर में हमें ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा यह कार बाकी मॉडल्स की कॉम्पैक्ट साइज में नहीं होगी, इस कार में ज्यादा सिटींग विकल्प होंगे। इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm, ऊंचाई 1,720mm और व्हीलबेस 2,590mm है। इस तरह यह 3-डोर मॉडल की तुलना में 340mm लंबा है। मारुती सुज़ुकी जिम्नी 5-डोर में हमें बाकी कारो से ज्यादा स्पेस के साथ, दो अतिरिक्त दरवाजे भी मिलेंगे।

शानदार है डिजाइन                        

डिजाइन की बात करें तो यह अपने काइनेटिक पीले रंग और नीली काली छत के कारण एक अलग शानदार दिखेगी । वाहन के विशिष्ट डिजाइन में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, क्रिस्प सरफेस, राउंड हेडलैम्प्स, स्लेटेड ग्रिल्स, अपराइट पिलर्स और क्लीन सरफेसिंग शामिल हैं। एक संशोधित रियर क्वार्टर भी शामिल है। क्वार्टर-ग्लास विंडो और बंपर पर लगे टेललैंप पिछले दरवाजे में रखे गए हैं। 15 इंच के काले अलॉय व्हील्स की वजह से यह और भी खूबसूरत दिखती है।

ऑल-ब्लैक थीम केबिन

मारुति जिम्नी 5-डोर का इंटीरियर पूरी तरह से काला है। एक 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, डैशबोर्ड पर स्थित ग्रैब ग्रिप, और यात्री की तरफ एक नकली एक्सपोज़्ड बोल्स्टर सभी डैशबोर्ड में शामिल हैं।

K15B इंजन देखने को मिलेगा

मारुति जिम्नी में लगाया गया K15B इंजन 105 हॉर्सपावर और 134 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इसे मारुति से माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। मारुति जिम्नी 5-डोर की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

सुरक्षा पर पूरा दिया गया है ध्यान ।

इस मॉडल में बहुत सारी सुरक्षा विशेषताएं हैं क्योंकि यह ऑफ-रोड एसयूवी है। इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, एक रियरव्यू कैमरा और सुरक्षा सुविधाओं के रूप में ईबीडी के साथ एबीएस है।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close