Uncategorized

पीएम मोदी की चाची का निधन ,कोरोना से थीं संक्रमित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाचा जगजीवनदास की पहले ही हो चुकी है मृत्यु

लखनऊ : देश के लिए एक बेहद दु:खद ख़बर सामने आई है। जहां नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। काफी प्रयासों के बावजूद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा था इलाज
पीएम मोदी की चाची कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी तबीयत खराब होने पर क़रीब दस दिन पहले ही उनका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज शुरू हो गया था। यह जानकारी प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली। इन्होंने कहा कि उनके चाचा यानी नर्मदाबेन के पति जगजीवनदास की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

मधुमिता वर्मा

Related Articles

Back to top button
Close