नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गाड़ी से चलने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो गाड़ी हो सकती है स्क्रेप
नोएडा : अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गाड़ी से निकलने की योजना बना रहे हों तो थोड़ा सचेत हो जाइए क्यूंकि 1 फरवरी से गौतमबुद्धनगर में गाड़ी के नए नियम लागू होने जा रहे है।
गौतमबुद्धनगर के परिवहन विभाग ने 1 फरवरी से पुरानी गाड़ियों को स्क्रेप करने का फैसला किया है। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां जब्त करके स्क्रेप करेगा। दिल्ली सरकार पहले से ऐसे वाहनों को जब्त कर अभियान चला रहा है। परिवहन विभाग ने करीब सवा लाख वाहन स्वामियों को नोटिस देकर गाड़ी स्क्रेप करने के लिए कहा है। अगर ये गाड़ियां सड़क पर दिखाई दीं तो पुलिस उन्हें जब्त कर लेगी और स्क्रेप करवा देगी।
रजिस्ट्रेशन को पहले ही किया जा सका है रद्द
पुरानी इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द किया जा चुका है। हालाँकि परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ निजी गाड़ियों के कुछ मालिक इस फैसले का विरोध कर रहे है। सुपरटेक निवासी संजय शर्मा का कहना है सरकार को केवल कमर्शियल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। व्हाट्सप्प पर लोग कैंपेन चलाकर इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध सरकार से कर रहे है।