×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

तैयारीः होली पर्व की सभी तैयारी समय रहते पूरा कर लें अधिकारी

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश, समीक्षा भी की

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में होली के त्योहार की शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को यहां बैठक की। उन्होंने बैठक में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही शेष तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। बैठक में जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपनी तैयारियां समय रहते पूरा कर लें।

विभिन्न विभागों के तैयारियों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, नगर पंचायत एवं नगर पालिका की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में अपने-अपने विभागों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दें। इस, पुलिस कंट्रोल रूम में आपके विभाग से संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त होती होगी उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सकेगा।

आबकारी अधिकारी को निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक में जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि कि वे समय रहते अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं पर भी अन्य राज्य की शराब की बिक्री न होती पाए जाए और शराब की दुकानों का खुलने एवं बंद होने का समय को लेकर भी तैयारियां पूरी कर लें।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल को निर्देश दिए कि वे अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित कराएं, ताकि आम जनमानस को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ प्राप्त हो सके। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर जनपद की तीनों प्राधिकरणों, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका दादरी व समस्त नगर पंचायतों के अधिकारियों से कहा कि वे भी साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी कार्य योजना समय रहते बना लें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में अपने एक नोडल अधिकारी को नियुक्त कर दिया जाए।

बैठक में ये अधिकारी थे शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, एडीसीपी नोएडा डॉ राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रजनीकांत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग राजीव मोहन, आरटीओ दीपक कुमार शाह, अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्राधिकरण के अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close