×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः बाउंसर की हत्याकर शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, पुलिस ने दबोचा

शव रास्ते में ही गिर गया, यह देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया

ग्रेटर नोएडा। घर से बुलाकर बाउंसर मनीष उसके दोस्तों ने ही हत्याकर दी। वे मोटरसाइकिल से शव को ठिकाने लगा जा रह थे कि रास्ते में ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

रास्ते में ही शव गिरने से खुला मामला

होली वाले दिन बुधवार को दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाउंसर मनीष शर्मा निवासी ऊंची दनकौर (उम्र 24 वर्ष) को सलमान एवं राशिद नवाबगढी को घर से बुलाकर उसका हत्याकर दी। वे शव को ठिकाने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। मनीष के शव को उन्होंने बीच में रखा हुआ था। इसी बीच ढलान वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल को वे संभाल नहीं सके और मोटरसाइकिल गिर गई।

आसपास के लोग हो गए एकत्र

यह देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। क्या मामला है, यह जानने के लिए उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। मनीष बेहोश के हालत में थे। सलमान और राशिद नशे में थे। वे भी वहीं गिरे पड़े थे। आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ और उन्होंने सलमान और राशिद को दबोच लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। दनकौर चौकी प्रभारी सूचना पाकर मौके पर पंहुचे। ले दोनों को पुलिस चौकी लाए और मनीष को इलाज के  लिए कस्बे के अस्पताल ले गए। वहां मनीष की हालत बहुत अधिक खराब थी। वहां से उन्हें जिम्स अस्पताल ले गए। जहां से मनीष को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने दी तहरीर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को परिजनों ने मनीष की हत्या किए जाने और शव को ठीकाने ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कानूनी कार्यवाही कर रही है। सलमान और राशिद से पूछताछ जारी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close