×
CORONAUncategorizedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा आप अंधे हो सकते हो लेकिन हम नहीं

देश की हालत देखकर हर किसी का दिल पसीज रहा है, लेकिन सत्ताधारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा

लखनऊ:देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। अस्पतालों से लेकर घरों तक ,शहर से लेकर गांव तक हर जगह कोरोना के मरीज ही नज़र आ रहे हैं। अस्पतालों और श्मशान घाटों की तस्वीरें दिल को झकझोर देती हैं। ऑक्सीजन और बेड की मार को देश की जनता लगातार झेल रही है। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई है।

सरकार अपनी नीतियों पर खरा उतरने की कह रही बात
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ,हजारों लोगों की जान ले रही हैं। लेकिन सरकार इसे गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है ,बल्कि अपनी नीतियों पर खरा उतरने की बात लगातार कहती आ रहा है। हाईकोर्ट ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, आप अंधे हो सकते हो लेकिन हम नहीं।

हर तरफ खौफनाक मंजर लेकिन यहां बनाई जा रही है,हिंसा और धरना प्रदर्शन की रणनीति
कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। वायरस ना केवल शहरों में आक्रमण कर रहा है बल्कि गांव में भी इसका आतंक पूरी तरह फैल चुका है। श्मशान घाट में लाशों की लंबी कतारें , अस्पतालों में जिंदगी और मौत से लड़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज इतना खौफनाक मंजर लेकिन राजनेताओं के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा । अब तक वे चुनाव प्रचार प्रसार करते आ रहे थे और अब हिंसा और धरना प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार करने में लगे हैं। यहां पूरा देश देश इस महामारी की आग में जल रहा है ,और सत्ताधारी हिंसा को भड़काने में लगे हैं।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close