×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आंदोलन जारीः घर का पजेशन देने व खरीदे गए घर की रजिस्ट्री कराने की है प्रमुख मांग

नहीं हो रही कहीं सुनवाई, घर ख़रीदारों ने कहा मुख्यमंत्री पर भरोसा, वे जरूर निकालेंगे समाधान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति पर विभिन्न सोसायटियों के घर ख़रीदारों का आंदोलन 15वें सप्ताह आज रविवार को भी जारी रहा। आंदोलन के तहत बड़ी संख्या में अलग-अलग सोसायटियों से घर खरीदार एक मूर्ति पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने अपने हाथों में विभिन्न नारों व स्लोगन से युक्त पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप

विभिन्न सोसायटी के घर खऱीदारों का आरोप है कि वे खरीदे गए घर की रजिस्ट्री कराने की मांग कई सालों से करते आ रहे हैं। लेकिन न तो बिल्डर और न ही ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनीं। खऱीदे गए घर की ईएमआई (मासिक किस्त)  बैंकों को लगातार दी जा रही है। अब ईएमआई के राशि का भुगतान करना खऱीदारों पर भारी पड़ती जा रही है। कहीं सुनवाई नहीं होने पर वे पिछले 15 सप्ताह से अपनी मांग के समर्थन में हर सप्ताह एकत्र करने को बाध्य हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री पर भरोसा   

घर खरीदारों ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में घर ख़रीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में इसी महीने मिला था। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक में उन्हें सारी बताई गई और उनसे समस्या के समाधान का अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ने उस बैठक में कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता घर खरीदार हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान से घर ख़रीदारों की उम्मीदें बढ़ी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री पर भरोसा है। घर ख़रीदारों का कहना है कि समस्याओं के समाधान की आस सिर्फ़ मुख्यमंत्री से है क्योंकि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और बिल्डरों की कथित मिलीभगत से उन्हें घर नहीं मिल रहा है। जिन्हें घर मिला है उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।

घर खरीदारों की समस्या से चिंतित दिखे सीएम

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री घर ख़रीदारों की समस्याओं को लेकर चिंतित दिखे हैं। उन्होंने भरोसा दिया है कि इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। हमारा प्रदर्शन जारी है, उम्मीद करते हैं जल्द कुछ सकारात्मक ख़बर आएगी और रजिस्ट्री शुरु होगी।

सख्त कार्रवाई हो

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे महेश यादव, रोहित मिश्र का कहना है कि हमने कड़ाके की ठंड में भी प्रदर्शन किया। अब बढ़ती गर्मी में भी हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है। सरकार को हमारी समस्याओं को अब हल कर देना चाहिए और बेईमान बिल्डरों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close