स्वास्थ्य जांचः 170 लोगों ने बीपी, सुगर, थॉयराइड सहित अन्य रोगों की कराई जांच, मिली उचित सलाह
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में आयोजित किया गया था नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में पहल वेलफेयर फाउंडेशन और बायॉसिटी हेल्थ केयर के सौजन्य से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सोसायटी के 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सोसायटी के लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर (बीपी), सुगर लेवल, थॉयराइड आदि की नि:शुल्क जांच की गई।
स्वस्थ समाज की परिकल्पना
इस मौके पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना स्वस्थ लोगों से ही की जा सकती है। इसलिए स्वस्थ समाज के लिए सोसायटी के लोगों का स्वस्थ होना जरूरी है। इसी परिकल्पना के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसायटियों में पिछले कुछ महीनो से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य जांच के बाद विशेषज्ञ डाक्टर उन्हें उचित सलाह देते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे कि वे स्वस्थ रहें।
सावधानी जरूरी
बायॉसिटी हेल्थ केयर की ओर से आए किशन कुमार, अशीष भादुला, रीता शर्मा, विवेक शर्मा, चेतन, रवींद्र, मोहित आदि डॉक्टरों की टीम ने कहा कि मौसम बदलने के कारण कुछ बीमारियां आसानी से लग जाती हैं। ऐसे में लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को अच्छे खानपान और पूरी नींद लेने पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर अच्छे खानपान और नींद 7 से 8 घंटे ली जाए है तो रोग कम होने की संभावना होगी।
इन लोगों ने किया सहयोग
स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन और लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने में आशुतोष श्रीवास्तव, सुशील मित्तल, अनिल सिंह, मुकेश झा, नीलम खन्ना, सुरेश गुप्ता, हेमंत और सोसाइटी के अन्य लोगों का सहयोग रहा।