×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लिफाफा गैंगः एनसीआर, उप्र व बिहार में लोगों को लिफ्ट देकर लूट लेता था यह अंतर्राज्यीय गिरोह

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफास, तीन बदमाश गिरफ्तार, कर रही विस्तृत पूछताछ, कई मामलों का होगा खुलासा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने लिफाफा गैंग का पर्दाफास किया है। यह गैंग अंतर्राज्यीय है। गैंग जुड़े बदमाश एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल), बिहार सहित अन्य राज्यों में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर हथियार पर लूट लेते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को अन्य विभिन्न मामलों के भी खुलासे का भरोसा है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

थाना फेज-1 की पुलिस ने मंगलवार को एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लेते थे। कुछ दूर ले जाकर उन्हें तमंचा दिखा डरा और धमकाकर लूट लेते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश लिफाफा गैंग के सदस्य हैं। यह गैंग कई राज्यों में फैला हुआ है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रेम सागर निवासी खिचड़ीपुर, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली दूसरा कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर निवासी त्रिलोकपुरी, थाना मयूर विहार फेस-1, दिल्ली और रोशन निवासी त्रिलोकपुर, थाना मयूर विहार फेस-1, दिल्ली बताए गए हैं। पुलिस ने इन्हें थाना क्षेत्र के शनि मंदिर सेक्टर-14ए, गौशाला के गेट के पास नोएडा से गिरफ्तार किया।

कैसे लूटते थे लोगों को

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लेते थे। वे खुद को पुलिस और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपने पास रखे लिफाफो में उनसे रुपये, आभूषण, एटीएम कार्ड सहित अन्य सभी सामान को रखवा लेते थे।

बाकी-टॉकी से सुनाते थे रिकार्ड की आवाज

पुलिस ने बताया कि वे अपने पास वॉकी-टॉकी (मोबाइल फोन की तरह) से पुलिस के आरटी सेट की रिकोर्ड की हुई आवाज को पकड़े गए व्यक्ति को सुनाते थे जिससे उस व्यक्ति को यह विश्वास हो जाए कि ये लोग पुलिस की क्राइम ब्रान्च के अधिकारी हैं। यदि कोई व्यक्ति विरोध करता था तो अवैध तमंचे से उसको डरा और धमकाकर रुपये और सभी सामान लूटकर उसे दूर सुनसान जगह पर उतार देते थे।

इन स्थानों यहां कर कर चुके हैं वारदात

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूरे एनसीआर, पूर्वांचल, बिहार, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ सहित अन्य राज्यो में इस तरह के वारदात कर चुके हैं। अब तक ये हजारों वारदात कर चुके हैं। वे नोएडा में भी इसी तरह की वारदात करने आए थे जिन्हें थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने दबोच लिया।

कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर

पुलिस ने बताया कि इन्होंने बकाया लिफाफा गैंग बनाया हुआ है। इससे जुड़े बदमाश विभिन्न राज्यों में वारदात कर चुके हैं। गैंग का सरगना कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर बताया गया है। इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों के थानों ने विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। इनकी तलाश वारदात वाले जिलों के थानों की पुलिस कर रही है।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 अवैध तमंचे, तीन कारतूस, एक स्विफ्ट कार (फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी), 2 वॉकी-टॉकी (मोबाइलनुमा), पीले लिफाफे, रबड़ और गोंद मिले हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close